अलवर के राजगढ़ में तीन मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया है। जिससे करीब 300 साल पुराने शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित हुई हैं। जिसके बाद भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा है।
उन्होंने कहा कि करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना, यही कांग्रेस का सेक्युलरिजम है। यहां 300 साल पुराने मंदिरों पर सरकार ने बुलडोजर चलवाया है। बुलडोजर चलाने के दौरान जेसीबी से भगवान की मूर्तियां भी खंडित हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक 300 साल पुराने शिवलिंग को ड्रील मशीन से तोड़ा गया है। लोगों का आरोप है कि विकास के नाम पर साजिश के तहत मंदिर तोड़े गए हैं।
बृजभूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान राजगढ़ में अतिक्रमण और मास्टर प्लान की आड़ में 250 से भी ज्यादा साल पुराने मंदिरों को तोड़ने, मंदिरों के गुंबदों को गिराने, मूर्तियों, शिवालयों को जूते-चप्पलों से अपमानित करने, खंडित करने, दंगा करवाने की साजिश, धार्मिक भावना भड़काने की साजिश की नामजद रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज करवाई गई।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘राजगढ़ में 17 अप्रैल को एक साजिश के तहत हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक ढ़ाई सौ- तीन सौ साल पुराने तीन मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया, उनकी बेकद्री कर दी, हमारे भगवानों की मूर्तियों को खंडित कर दिया, गुंबदों को नीचे गिरा दिया गया। जूतों से, चप्पलों से शिवालय में चढ़ गए।
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी राज्य में ऐसा हो चुका है, कुछ दिन पहले गहलोत सरकार ने सुजानगढ़ स्थित रामदरबार पर बुलडोजर चला दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद इसे लेकर खासा बवाल हुआ था, और बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर तीखा हमला करते हुए विधानसभा में तक मुद्दा उठाया था और इसके बाद गहलोत सरकार को इस मुद्दे पर अपने कदम वापस लेने पड़े थे और प्रवेश द्वार की नींव भरकर पुनः राम दरबार स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।