राजधानी में बीते कई दिनों से वैक्सीन की कमी के चलते न केवल सेंटर्स कम हो गये बल्कि स्लॉट मिलने के बावजूद लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पड़ रहा है। ऐसे में हम बता दें कि राजधानी लखनऊ में कल मेगा वैक्सीनेशन अभियान है।

वैक्सीन न लग पाने के कारण निराश लोगों के लिए बड़ी खबर, शहर में तीन अगस्त से मेगा वैक्सीनेशन अभियान फिर से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। इसके लिये वैक्सीनेशन की 85 साइट अलग से बनाई गई है । 75 हजार को टीका लगेगा। कल ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से भी लोगों को लगेगा टीका जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी।