रणविजय सिंह ने शो को कहा अलविदा, रणविजयसिंह को एमटीवी रोडीज के होस्ट के रूप से रिप्लेस किया जाएगा।


एमटीवी के चर्चित शो ‘रोडीज़’ में होस्ट के रूप में नजर आने वाले रणविजय सिंह ने शो को छोड़ दिया है। इस ख़बर के बाहर आने के बाद जहां एक तरफ रणविजय के फैन्स मायूस हैं। वहीं लोगों के मन में सवाल है कि रणविजय सिंह ने यह शो क्यों छोड़ा और उन्हें कौन रिप्लेस करेगा?

ऐसी खबरें हैं कि प्रोडक्शन हाउस से हुई अनबन की वजह से रणविजय ने यह छोड़ा है। हालांकि, उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

18 साल बाद रोडीज’ से अलग होने के पीछे के कारण पर जवाब देते हुए रणविजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘चैनल (एमटीवी) मेरे सफर का एक प्रमुख स्तंभ रहा है। मैं इसके साथ आगे भी काम करूंगा। ‘रोडीज’ के इस सीजन में दोनों पक्षों से बात नहीं बनी’।

‘रोडीज’ की निर्माता टीम और मेरे बीच डेट्स की समस्या थी। वहीं HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोडीज का आगामी सीजन जिस नए प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है रणविजय उससे बहुत खुश नहीं थे और अंत में उन्होंने शो छोड़ दिया। कहा जा रहा है कि रणविजय सिंह की जगह शो में सोनू सूद को लिया जा सकता है।

सबसे दिलचस्प बात सीजन में ये होगी कि सोनू सूद शो के होस्ट के साथ-साथ एक मेंटर भी होंगे। फिलहाल, शो के मेकर्स ने गैंग लीडर्स के कॉन्सेप्ट को खत्म कर दिया है, क्योंकि नेहा धूपिया, प्रिंस नरुला और अन्य मेंटर्स इस शो को पहले ही अलविदा कह चुके हैं।

इसके बाद अब सोनू सूद को मेंटर और होस्ट के रूप में देखने के लिए उनके फैंस उत्साहित हैं। फिलहाल, सोनू सूद की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि आगामी सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होगी। बता दें कि रणविजय इस समय रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को होस्ट कर रहे हैं।

Share It