रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ऐलान, लखनऊ में ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेन मिसाइल के उत्पादन की योजना।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने तय किया है कि ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल लखनऊ में बनाई जाएगी। यूपी डिफ़्रेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेन मिसाइल के उत्पादन की योजना है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर लखनऊ को उसके लिए चुना गया है।

राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा के सांसद भी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य लखनऊ को नंबर एक शहर बनाना है और मेरे सभी प्रयास उसी के लिए समर्पित हैं। अगर योगी आदित्यनाथ जी यूपी के सीएम नहीं होते तो मैं लखनऊ में इतना काम नहीं कर पाता।

सीएम ने अनुमान लगाया है कि इससे 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। लखनऊ में हर घर में पीएनजी गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना पर क़रीब 300 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। सरकार की तरफ़ से ज़मीन मिल जाने पर तीन महीने में फ़ैक्ट्री का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 500 इंजीनियरों को प्रत्यक्ष रूप से और 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा।

Share It