बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी निर्णय सुनाई। केंद्रीय कर्मचारियों के तरह ही अब जल्द ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी 11 प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत मिलने जा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किए गए डीए को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग तैयारी करे और जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करे। अगले एक-दो दिनों में आदेश जारी हो जाने की उम्मीद है।
इस प्रस्ताव से 27 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा। इसमें 15 लाख राज्य कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स शामिल हैं।
वित्त विभाग की ओर से 25 जुलाई तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का आदेश न जारी होने के कारण अब राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 11 प्रतिशत डीए का भुगतान अगस्त की सैलरी में किया जाएगा। अगस्त की सैलरी में कर्मचारियों को दो महीने के बढ़े हुए डीए का भुगतान हो सकता है।