उत्तर प्रदेश में आज कल चुनाव की धूम है, चुनाव की जनसभाओं में यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के कटाक्ष और अपराधियों पर कार्यवाही के उदाहरण के डायलाग धूम मचाये हुये हैं, सोशल मीडिया पर योगी जी का बुल्डोजर ट्रेंडिग में रहता है, सीएम योगी खुद बताते हैं सभाओं मे कि अगर यूपी में सपा आ गई तो बहन बेटियों की सुरक्षा कौन करेगा।
यूपी में माफियाओं और अपराधियों पर गरजने वाला बुल्डोजर आज खामोश है, लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं । आज हम यहां बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक नाबालिग लड़की के साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म की । बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के गांव गालिब पुर निवासी मेघसिंह लोधी की एक नाबालिग लड़की की । परिवार का आरोप है की गांव धौराउ थाना छतारी जिला बुलंदशहर निवासी सौरभ शर्मा, शिवम शर्मा व दो अन्य युवकों ने 21 जनवरी 2022 को खेत से अपहरण करने के बाद गैंगरेप कर के गोली मार के हत्या कर दी ।
पुलिस की सूचना पर परिवार ने जब शव की शिनाख्त की तो शरीर पर दांतो से कटे हुये घाव और दरिंदगी और वहशीपन की कहानी बयां कर रहे थे, परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के दबाव में परिवार की अनुपस्थिति में पोस्ट्मार्टम करा के परिवार की बिना इजाजत के शव का अंतिम संस्कार आधी रात को ही करा दिया और उस समय एफ आई आर भी दर्ज नही की ।

मुख्य बात यह है कि यूपी में माफियाओं और अपराधियों पर गरजने वाला बुल्डोजर बेटियों की सुरक्षा पर आज चुप क्यों है। अब चुनावों का वक्त है तो आरोप प्रत्यारोप का दौर तो चलेगा ही। आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने मुखर हो के इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है , और सरकार से पूछा है कि आखिर बिटिया के अपराधियों पर प्रशासन इतना मेहरबान क्यों है।

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आज सरकार पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि परिवार के लोग कह रहे हैं कि सामूहिक रेप हुया है मगर पुलिस प्रशासन आरोपियों को बचाने के चक्कर में अनसुना करके बैठा हुआ है। परिवार को अभी तक एफ आई आर की कापी तक नही मिली है, प्रियंका गांधी ने आज पीड़ित परिवार के घर पर जाकर के मुलाकात की और उनको हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया
कुछ लोग इसको जातिय द्रष्टिकोण से देख रहे हैं और जातिगत तूल देते नजर आ रहे हैं , उनका कहना है कि आरोपी युवक ब्राहम्ण जाति से हैं और पीड़ित परिवार अन्य पिछड़ा वर्ग की लोधी राजपूत जाति का है, इसलिये पुलिस सरकार के दबाव में अपराधियों को बचा रही है।

दौर सोशल मीडिया का है तो पीड़ित परिवार के सजातिय लोगों ने सोशल मिडिया पर एक कैम्पेन चला रखा है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिला के रहेंगे, लोधी समाज के युवाओं में प्रशासन के रवैये को लेके गुस्सा भरा हुआ है, जो कि सोशल मीडिया में साफ तौर पर देखा जा सकता है, गौरतलब हो कि पीड़ित परिवार अन्य पिछ्ड़ा वर्ग की जाति लोधी राजपूत से है जोकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रुप से काफी सम्रद्ध है, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बुलंदशहर के ही रहने वाले थे और लोधी जाति से ही आते हैं, वर्तमान भाजपा में भी लोधी जाति के 20 विधायक हैं और 15 से ज्यादा विधायक पश्चिमी यूपी से ही आते हैं , इस बार भी भाजपा ने इस क्षेत्र में लोधी जाति के 14-15 प्रत्याशियों को अपना टिकट दिया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सरकार इसी तरह से पक्षपाती रवैया अपनायेगी और हमारे समाज की बहन बेटियों के अपराधियों को बचायेगी तो हमें भी भाजपा से अलग रास्ता चुनने को मजबूर होना पड़ेगा, अगर सच में ऐसा होता है तो लोधी समाज की अनदेखी कहीं भाजपा को भारी न पड़ जाये।