विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी और सपा दोंनों की जोर शोर से तैयारी जारी है। यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हो गई है। बहुत जिलों के परिणाम आ चुके हैं। ज्यादातर जिलों में भाजपा का झंडा लहराता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 67 सीटों पर कब्जा कर लिया है ! जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में रुहेलखंड में भाजपा का कब्जा और वहीं दूसरी तरफ बलिया, एटा, आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी ने अपना झंडा लहराया ! आजमगढ़ में सपा की एकतरफा जीत बताई जा रही है।