यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ, कार्तिक पूर्णिमा के लिए 10 नवंबर और 19 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए छठ (10 नवंबर) और कार्तिक पूर्णिमा (19 नवंबर) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि छठ महापर्व सहित कार्तिक मास के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे में घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी, पार्किंग और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। यूपी सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि लोगों को मेलों के आयोजन की अनुमति लेने में कोई समस्या न हो, क्योंकि यह हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।

उन्होंने पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा का उदाहरण दिया, जो 14 नवंबर से अयोध्या में शुरू होगी। इस संबंध सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी डीएम को चिट्‌ठी भेजी गई है। भेजे गए पत्र में कहा गया कि 10 नवंबर को छठ पूजा जिन जिलों में बड़े स्तर पर मनाया जाता है, वहां सार्वजनिक छुट्‌टी की घोषणा की जाए।

पूर्वांचल समेत प्रदेश के कई जिलों में छठ का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है। प्रधान सचिव जितेंद्र कुमार ने आदेश में साफ किया गया है कि मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स (संशोधित), 1981 के पारा 247(सी) के तहत डीएम अपने स्तर से अधिकतम 3 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं। इस संबंध में वर्ष की शुरुआत में संबधित आयुक्त को जानकारी देनी होगी।

अगर तीन से अधिक स्थानीय अवकाशों से अधिक स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की जरूरत हो तो इसके लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी। तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है। स्थानीय स्तर पर निर्धारित प्रावधान के तहत 3 अवकाश में अगर छठ पूजा शामिल नहीं है तो इस स्थिति में छठ पूजा पर्व के लिए अतिरिक्त स्थानीय अवकाश घोषित किया जाए।

घोषित किए गए आदेश की प्रति ईमेल के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराकर कार्योत्तर अनुमति प्राप्त कर लें। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का यह आदेश एक बड़े समुदाय की जनभावना को अपने पक्ष में करने की कोशिश है।

Share It