यूपी की सियासी पिच पर भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में हुईं शामिल।

अपर्णा यादव को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।

अपर्णा यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर दोनों ने सपा, अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

बीजेपी का दामन थामने के बाद अपर्णा यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया। उन्होंने खुद को पीएम मोदी से प्रभावित बताते हुए उनके काम की तारीफ की।

वहीं बीजेपी में आने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं। राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है। मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है। मुझे लगता है कि राष्ट्र का धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं।

इसलिए आप सभी लोगों का सहयोग भी बहुत अनिवार्य है। अपर्णा ने आगे पीएम मोदी की स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार आदि के लिए चलाए गए अभियानों की तारीफ की।

Share It