उन्नाव/मोहान:- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उन्नाव, हरदोई, बांदा और फतेहपुर में वोटिंग जारी है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कई पोलिंग बूथों पर लंबी कतार दिखाई पड़ी। सुबह बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की भीड़ जुटना शुरु हो गई थी। उन्नाव जनपद में चौथे चरण में 2656 बूथों पर 22 लाख से अधिक वोटर 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उन्नाव जनपद में कई स्थानों पर लोगों ने आज मतदान का बहिष्कार किया। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्नाव जनपद की मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया क्योकि ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से काफी नाराज हैं।