मोदी सरकार युवाओं को मेगा फूड पार्कों के माध्यम से दिला रही रोजगार !

मोदी सरकार के सुशासन और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से आ रहा है देश के हर वर्ग के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन।
मोदी सरकार युवाओं को मेगा फूड पार्कों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही। मेगा फूड पार्क यानी किसानों द्वारा उत्पादन के बाद फसलों के भंडारण और प्रोसेसिंग से लेकर बाजार तक आपूर्ति करने की व्यवस्था। किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिले और उनके प्रॉडक्ट्स की प्रोसेसिंग कर बाजार उपलब्ध कराया जा सके, इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने वर्ष 2009 में देश में 42 मेगा फूड पार्क बनाए जाने की परियोजना शुरू की थी। देशभर में वर्तमान में 22 मेगा फूड फूड पार्कों के माध्यम से 6.66 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न हुए।
हालांकि बिजनेस प्लान के आधार पर किसी प्रोजेक्ट में रोजगार सृजन की संख्या अलग हो सकती है। उन्होंने बताया कि 22 संचालित मेगा फूड पार्कों द्वारा लगभग 6,66,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। उन्होंने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि ये 22 मेगा फूड पार्क- असम, पंजाब, ओडिशा, मिजोरम, महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में स्थित हैं। देश में अब तक 38 मेगा फूड पार्क स्वीकृत किये गए।

Share It