उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है। जहां एक महज आठ साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपित इमाम का नाम जमाल अहमद बताया गया है।
पुलिस ने आरोपित को अरेस्ट कर और बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है। घटना बुधवार (26 जनवरी) की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित इमाम की आयु लगभग 52 साल है और वो बाराबंकी जिले का रहने वाला है।
वही किसनी गाँव की मस्जिद में करीब 10 वर्षों से इमाम है। वह गाँव के बच्चों को इस्लाम की शिक्षा दिया करता था। बताया जा रहा है कि एक गांव में 52 साल के इमाम ने बच्ची को लालच देकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
बताया जा रहा है कि मासूम से जब इमाम ने दुष्कर्म करने के बाद उसे कसम भी खिलाई कि वह इस बारे में किसी से नहीं कहेगी। लेकिन जैसे ही इमाम की इस हैवानियत का पता चला तो परिवार वालों ने पुलिस में केस दर्ज करवाया।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी आठ साल की बेटी मस्जिद में पढ़ने जाती थी। हर रोज वह शाम 4 बजे तक वापस आ जाती थी। लेकिन बुधवार को वह रोते हुए देर से घर पहुंची. उसकी हालत भी बिगड़ रही थी। जब बच्ची से उसके परिजनों ने रोने का कारण पूछा तो उसने अपने साथ हुई घटना बताई।

पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया कि जमाल ने सभी बच्चों ने पढ़ाने के बाद रोज की तरह समय से घर भेज दिया था। यहां तक कि पीड़िता की छोटी बहन को भी मूंगफली देकर घर भेज दिया था।
लेकिन उसे यह कहते हुए रोक लिया कि तुम्हें अभी और पढ़ाना है। इतना कहने के बाद वह आठ साल की बच्ची को एक कमरे में ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इमाम को शिकंजे में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।