उन्नाव:- गुरु गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर में एक सप्ताह पहले हुए आतंकी हमले में अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकवादी से लोहा लेने वाले जनपद के सिपाही अनुराग राजपूत सोमवार को छुट्टी पर अपने घर लौटे। ग्रामीणों ने उनको माला पहनाकर सम्मानित किया।
आज गांव पहुंचते ही अनुराग राजपूत की जमकर सराहना हुई। जनपद उन्नाव के गौरी त्रिभानपुर गांव के छोटे से मजरा शंकर खेड़ा निवासी लालू प्रसाद लोधी का पुत्र अनुराग राजपूत 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान समय में उसकी तैनाती जनपद गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर में है। दो अप्रैल को एक आतंकी द्वारा जबरन मंदिर में घुसने का प्रयास किया गया जिसका सिपाही अनुराग राजपूत ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपने दो साथियों की मदद से भिड़ गया और उस आतंकी से लोहा लेते हुए गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की जिसके बाद रातो-रात सिपाही सुर्खियों में आ गया। मुख्यमंत्री ने पांच लाख के पुरस्कार की घोषणा कर सम्मानित किया। घटना के बाद आज सिपाही अनुराग राजपूत छुट्टी पर घर लौटा जिसकी सूचना मिलते ही लोगों ने जगह-जगह उसका स्वागत किया। जिसमें अचलगंज थाना परिसर में इंस्पेक्टर संदीप शुक्ला ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अपने पैतृक गांव शंकर खेड़ा पहुंचते ही ग्राम प्रधान विनोद यादव के नेतृत्व में महिलाओं और बच्चों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान राजेश वर्मा, कुलदीप लोधी, निलेन्द्र लोधी, पृथ्वी पाल, लालता प्रसाद, किरन लोधी, राजू चतुर्वेदी, विनोद कुमार, नागेंद्र तिवारी, राजाराम, शरद तिवारी, हिमांशु, राजू, सुधीर, राघवेंद्र, महेश कुमार, श्याम लाल आदि लोग मौजूद रहे।