उन्नाव:- विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुर्तजानगर के निकट एक निजी भूखंड में रखे गए हजारों पशुओं को अब दूसरी गोशाला में सिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्नाव, गंगाघाट नगर पालिका के वाहनों के अलावा कुछ निजी वाहनों को लगाकर सिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।
विधानसभा चुनाव के दौरान सरोसी, बिछिया, पुरवा, सिकंदरपुर कर्ण में खुलेआम घूम रहे बेसहारा मवेशियों को ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़वा कर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे ग्राम मुर्तजानगर के पास लगभग 72 बीघा के एक निजी भूखंड में रखा गया था जहां शुरुआती दौर में अव्यवस्था को लेकर काफी विवाद की स्थिति भी रही थी। इसी वजह से कुछ दिन पूर्व गोसेवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था और निजी गोशाला में देखरेख के अभाव में पशुओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भूखंड में रखे गए मवेशी को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह पशु आसपास की दूसरी गोशाला में भेजे जा रहे हैं। हालांकि किस गोशाला में कितने पशु भेजे गये यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी और जिला पंचायतराज अधिकारी को पशुओं को दूसरी गोशालाओं में सिफ्ट करने के लिए निर्देश किया गया है और क्षमता के अनुसार ही सभी गोशालाओं में उन्हें भेजने का इंतेजाम किया जा रहा है।