मुरादाबाद में उलेमाओं की दीनी सम्मेलन मे पास हुआ तालिबानी प्रस्ताव, दूल्हे का स्वागत अब लड़कियां नहीं करेंगी।

मुस्लिम समाज की शादियों में अब कुछ चीजों में पाबंदी लगाईगई है। शादियों में लड़कियों द्वारा दूल्हे का स्वागत करने और बैंड-बाजे के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। तंजीम इस्लाह ए उम्मत और तंजीम फलाहे उम्मत के इंटरनेशनल सम्मेलन में कहा गया कि दूल्हे का स्वागत अब लड़कियां नहीं करेंगी। वहीं नए रीति-रिवाजों को रोकने के लिए सख्त फैसले लिए गए हैं।

अगर किसी भी निकाह में ऐसा किया गया तो उलेमा निकाह नहीं पढ़ेंगे। यह फैसले मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में पंचायत ढकिया में लिए गए। बता दें कि गुरुवार को मुरादाबाद में यूपी और उत्तराखंड के उलेमाओं का दीनी सम्मेलनहुआ था। इस सम्मेलन में मुस्लिम समाज की शादियों में फिजूल खर्च और बहुत सरे ऐसे गलत रस्मों का विरोध किया गया।

Share It