मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने मतदान केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ

उन्नाव:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी संग्राम जारी है और आज चौथे चरण का मतदान शुरु हो चुका है। इस चरण में 9 जनपदों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिन नौ जनपदों में चुनाव होने हैं उसमें लखनऊ, उन्नाव सीतापुर, खीरी, हरदोई, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जनपद शामिल हैं। उन्नाव जनपद में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया इसके साथ ही साथ उन्होंने मतदाताओं को फूल देकर स्वागत भी किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 1.14 करोड़ पुरुष और 99 लाख महिलाएं हैं जबकि प्रत्याशियों में 91 महिलाएं भी किस्मत आजमा रही हैं। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। इस चरण में 874 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 142 बूथों पर सभी कर्मी महिला होंगी।

कुलदीप वर्मा, उन्नाव

Share It