गाजीपुर के महुआबाग स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी के गजल होटल के प्रथम तल पर बने 17 दुकानों को बुधवार को कुर्क किया गया। जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के तहय यह कार्रवाई की। कुर्की के दौरान पीएसी और कोतवाली पुलिस टीम मौजूद रही। लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है। 17 दुकानों की कुल कीमत 10 करोड़ 10 लाख आंकी गई है।
सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की संपत्ति महुआबाग में थी।
महुआबाग स्थित 381 वर्ग मीटर के प्लाट को कुर्क किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 15 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी की यह बेनामी संपत्ति दोनों बेटों के नाबालिग होने की वजह से आफसा अंसारी के नाम पर कर दी गई थी।
सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की संपत्ति महुआबाग में थी। महुआबाग स्थित 381 वर्ग मीटर के प्लाट को कुर्क किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 15 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी की यह बेनामी संपत्ति दोनों बेटों के नाबालिग होने की वजह से आफसा अंसारी के नाम पर कर दी गई थी।
बता दें कि इससे पूर्व नगर के देवढ़ी बल्लभदास स्थित भूमि को मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी। बीते 3 अगस्त 2021 को सैयदबाड़ा स्थित एक करोड़ 18 लाख के आवासीय भवन को मुनादी के बीच कुर्क किया गया था।