बिग बॉस और उड़ान फेम कीथ सिक्वेरा मिसेज इंडिया क्वीन 2021- “पहचान मेरी” में मलाइका अरोड़ा के साथ जूरी में से एक होंगे। मलाइका अरोड़ा अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में कहा “हाय सब लोग, मैं मिसेज इंडिया क्वीन के फिनाले को जज करने के लिए गोवा आ रही हूं और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा मिसेज इंडिया क्वीन 2021 – “पहचान मेरी” के लिए अंतिम जूरी का हिस्सा होंगी, जो इस साल अक्टूबर में गोवा में होने वाली है। सौंदर्य प्रतियोगिता 29 सितंबर से शुरू होगी, जिसका ग्रैंड फिनाले 3 अक्टूबर को होगा। यह मंच महिलाओं की शान का जश्न मनाती है।