‘मिर्जापुर 2 के ‘कालीन भइया’ की सीधी-सादी पल्लू वाली बहू हुई बोल्ड, फैंस बोले ‘भाभी तुमने तो आग लगा दी’, पहने अतरंगी कपड़े।

ईशा तलवार ने पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने माधुरी यादव का किरदार निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया। फिल्म में वो साड़ी पहने नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म में काफी सारी बोल्ड सीन भी दिए थे।

बता दें कि ईशा तलवार को भले ही ‘मिर्जापुर 2’ से लोगों की नजरों में आईं। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की बहुत सारी बड़ी फिल्मों में काम किया है। वह सलमान खान, सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आ चुकी हैं।

मिर्जापुर की 'माधुरी भाभी' का हुस्न है क़यामत! 'मुन्ना भैया' के साथ हुईं थी  इंटिमेट : देखें हॉट तस्वीरें - Rewa News Media

ईशा रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं और अक्सर अपने फोटोशूट से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं। अब उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

isha talwar maduri yadav mirzapur 2: कौन हैं 'मिर्जापुर 2' की 'माधुरी यादव'  जो रातों-रात बन गई हैं नैशनल क्रश - Navbharat Times

वीडियो में ईशा तलवार कभी मोनोकिनी तो कभी थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन आउटफिट्स में वह काफी हॉट लग रही हैं।

उन्होंने कैमरे के सामने बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है और एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए हैं जो फैंस के दिलों में तहलका मचा देंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा कि- फोटो एक मूड अनेक। ईशा के इस फोटोशूट को बहुत सारे शेयर और लाइक मिले हैं।

PHOTOS: Madhuri Yadav of 'Mirzapur' Isha Talwar is so Hot in real life |  PHOTOS: असल जिंदगी में इतनी बिंदास हैं 'मिर्जापुर' की पल्लू वालीं 'माधुरी  यादव' | Hindi News,

एक फैन ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि माधुरी भाभी जिंदाबाद। तो वहीं दूसरे ने कमेंट में लिखा है कि आप बहुत सेक्सी लग रही हैं। किसी ने लिखा कि माधुरी भाभी जी आपने तो आग लगा दी।

Share It