मासूम की हत्या की इतनी खौफनाक कहानी जो आपने पहले कभी सुनी न होगी, ओवन में डालकर 2 महीने की बच्ची की हत्या, हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार।

राजधानी दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव में 1 महीने 20 दिन की एक बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का शव ओवन के अंदर से बरामद किया गया है। शव कपड़े में लिपटा हुआ था। अब इस मामले पर पुलिस ने हत्या के आरोप में मां डिंपल को गिरफ्तार कर लिया है।

साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जयकर ने बताया कि कल शाम 4:30 बजे फोन आया कि एक बच्ची गुमशुदा है जिसके बाद हम उनके घर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची मिल गई है और उसे अस्पताल लेकर गए हैं, अस्पताल पहुंचते ही डॉ. ने हमे बताया कि बच्ची मर चुकी है।

दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में सोमवार को दो महीने का एक बच्ची माइक्रोवेव ओवन में मृत पाई गई। यह जानकारी यहां पुलिस ने दी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बी. मैरी जैकर ने कहा कि पुलिस को शाम 5 बजे एक अस्पताल से सूचना मिली कि दो महीने की एक बच्ची माइक्रोवेव ओवन के अंदर मृत पाई गई है। उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी ने बच्ची को ओवन के अंदर देखा।

पुलिस ने सोमवार तक इस मामले में को गिरफ्तारी नहीं की थी, लेकिन अब इस मामले में बच्ची की मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साउथ डीसीपी बनिता मैरी जयकर ने कहा, चिराग दिल्ली में माइक्रोवेव के अंदर 2 महीने का शिशु मिला। इस मामले में 26 साल की मां डिंपल की ओर हत्या को अंजाम देने वाले सभी परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं; उसने अपना जुर्म कबूल किया है। हमने मां को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची का पिता घर के पास में ही डिपार्टमेंटल स्टोर चलाता है। घटना के दौरान वह अपनी दुकान पर था। एक पड़ोसी ने बताया कि इलाके में हंगामा और शोर शराबा सुन कर उसकी नींद खुली। उसने पाया कि लोग महिला के घर के बाहर भीड़ लगाए हुए हैं।

वहां, जाकर देखा तो पता चला कि बच्चे की मां ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया है। घर का शीशा तोड़ कर लोग घर में घुसे, जहां उन्होंने पाया कि महिला जमीन पर बेहोश पड़ी है, वहीं बच्ची गायब थी।

पड़ोसी ने कहा, “हमने हर तरफ खोजा लेकिन बच्ची नहीं मिली। बाद में दो-तीन और लोग कमरे के अंदर आए और उन्होंने जहां ओवन है वहां जाकर देखा, जहां उन्हें अंदर बच्ची मिली।”

एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि कुछ देर तक इलाके को खंगालने के बाद उनमें से कुछ लोग घर की छत पर पहुंचे, जहां उन्हें एक कमरा मिला, जो खुला हुआ था। उन्होंने कहा, “जब उन्होंने कमरे में प्रवेश किया तो बच्चे को माइक्रोवेव ओवन के अंदर पाया।”

पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मानें तो इस बात को लेकर डिंपल और उसके पति के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। पड़ाेसियाें ने बताया कि बच्ची की मां इस बात से नाराज थी कि उसे बेटी क्याें हुई। उसका कहना था कि उसे बेटा हाेना चाहिए था. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share It