उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। अब तक राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि बहुजन समाज पार्टी यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के साथ गठबंधन में लड़ेगी, लेकिन इन बातों का मायावती ने खंडन किया है. उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि बसपा जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने बोला कि मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि अगर यह चुनाव पारदर्शी होते तो हम जरूर लड़ते।
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का चुनाव जीतना सरकारी मशीनरी की खरीद-बिक्री और बुरा उपयोग पर निर्भर करता है. इस विषय में बीजेपी भी अपनी सरकार के दौरान समाजवादी पार्टी के हथकंडे अपना रही है. इसी वजह से 1995 में हमें समाजवादी पार्टी की सरकार से अलग होना पड़ा। अब बीजेपी वही कर रही है जिससे लोकतंत्र की जड़ें को कमजोर किया जा रहा है !