माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण प्रेक्षक की उपस्थिति में कराया गया।

उन्नाव:- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से २७५ माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन में उनके दायित्वों तथा Evm द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्री जय सिंह तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 देवेश सचान द्वारा दी गई।

इसके उपरांत सभी माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर्ज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। माइक्रो आब्जर्वर का दूसरा प्रशिक्षण माननीय प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में कराया जायेगा।

माइक्रो आब्जर्वर को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी/अपर प्रशिक्षण प्रभारी श्री मनीष कुमार ने कहा कि आयोग द्वारा आपकी रिपोर्ट को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आप को अपनी जिम्मेदारियों को बहुत संजीदगी के साथ पूर्ण करना आवश्यक है।

आपकी किसी भी समस्या के लिए जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है आप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करायें। उपजिलाधिकारी बांगरमऊ ने कहा कि अपने दायित्वों को भलीभाँति समझ कर ही यहां से जायें।

प्रशिक्षण में समस्त उप जिला अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी/अपर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती नीलम सिंह सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Share It