महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रायगढ़ में बाढ़ प्रभावित इलाकों की हालत देखने के लिए आज 12 बजे हेलिकॉप्टर से गए थे। महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश का कहर सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले पर दिख रहा है।
महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे के दौरान लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से तक़रीबन 129 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तलाई गांव के नजदीक भूस्खलन होने के कारण अबतक 49 लोगों की मौत हो गई है।

बाताया जा रहा है कि भूस्खलन की इस घटना में कई लोग अभी भी लापता हैं और तक़रीबन 12 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है और माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा। एनडीआरएफ, स्थानीय एजेंसियां और अन्य बचाव कार्य में लगे हुए हैं।