पुणे में हनुमान मंदिर के बाहर राज ठाकरे को दर्शाता एक बैनर लगया गया है। इस पोस्टर में पर राज ठाकरे को ‘हिंदु जन नायक’ बताया गया है वहीं भगवान हनुमान को क्रोधित मुद्रा में दिखाया गया है। हालांकि राज ठाकरे के इस प्रखर हिंदुत्ववादी रूप से पार्टी के अंदर भी बगावती सुर उभरने लगे हैं।
कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। लेकिन राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग और हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़े हुए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई और ठाणे की रैली में उन्होंने कहा था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए।
ठाणे की रैली में उन्होंने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को तीन मई से पहले कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया। ठाकरे ने अपनी रैली में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस देश में समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में रेड करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वहां रहने वाले लोग ‘पाकिस्तान समर्थक’ हैं।
उन्होंने कहा था, ‘मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मौजूद मदरसों में रेड करने की अपील करता हूं। इन झुग्गियों में पाकिस्तान समर्थक रहते हैं।
मुंबई पुलिस को मालूम है कि वहां क्या हो रहा है… हमारे विधायक उनका इस्तेमाल वोट बैंक के लिए कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायकों ने बनवा दिए हैं।’