महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा मैं मोदी को मार सकता हूं और गालियां भी दे सकता हूं।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नाना पटोले कुछ लोगों से बात करते दिखाई दे रहे हैं और पीएम का जिक्र करते हुए कह रहे हैं, मैं मोदी को मार सकता हूं और गालियां भी दे सकता हूं।

भंडारा जिले में अपने समर्थकों से बात करते हुए नाना ने कहा,”मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ता और संघर्ष करता आ रहा हूं? मैं 30 वर्षों से राजनीति में हूं। ये नेता लोग 5 वर्ष में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं। स्कूल-कॉलेज का निर्माण कर अपनी एक-दो पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं।

मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैंने एक भी ठेकेदारी नहीं की। जो भी मदद मांगने आया उसे हमेशा मदद की है। इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं।

इसीलिए मोदी मेरे खिलाफ यहां प्रचार करने भी आया। मेरे रूप में आपके समक्ष एक प्रमाणिक लीडरशिप है। एक ईमानदार नेतृत्व आपके सामने खड़ा है। इसलिए ये लोग (विपक्ष) अपनी रणनीति बनाकर मुझे चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश करते हैं। इस बयां पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने नाना पटोले पर निशाना साधा है।

उन्‍होंने कहा क‍ि मोदी को लेकर नाना पटोले का बयान सही नहीं है। इस मामले की जांच होनी चाहिए. इस मामले को लेकर महाराष्‍ट्र कांग्रेस के प्रवक्‍ता अतुल लोढ़े ने सफाई दी है। उन्‍होंने अपने बयान में कहा है क‍ि पटोले जब अपने दौरे पर थे, तब कार्यकर्ता एक गुंडे की शि‍कायत कर रहे थे।

वे उसी के बारे में बात कर रहे थे. लेकिन भाजपा को लगा क‍ि वे पीएम मोदी को लेकर बोल रहे हैं वे लोग हल्‍ला मचाने लगे। वह बयान पीएम मोदी के लिए था ही नहीं। पटोले ने अब विवाद बढ़ने से पहले अपने इस बयान पर सफाई दे दी है। विवादित बयान की वजह से बुरे फंसे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने बाद में सफाई दी है।

उन्होंने कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मोदी नामक स्थानीय गुंडे के बारे में मुझसे शिकायत की थी। मैं उसके बारे में बोल रहा था। इसका वीडियो बनाकर कर मेरे खिलाफ साजिश रचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।”

पटोले ने अपने बचाव में कहा, “मैं एक बार फिर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने वहां जो कुछ भी कहा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बल्कि स्थानीय मोदी नामक गुंडे के बारे में कहा था।”

Share It