मध्य प्रदेश मे भी अब कोरोना की चाल हुई धीमी

मध्यप्रदेश #COVID19 को परास्त करने के लिए कटिबद्ध है। सरकार के द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के कारण और जारी लाकडाउन इसके परिणामस्वरूप कोरोना का पॉजीटिविटी रेट लगातार राज्य में घट रहा है। 5 मई को जो पॉजिटिविटी दर 18.58% थी, वो आज घटकर 10.68% रह गई है।

मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घोषणा की कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत प्रदेश के शासकीय अस्पतालों/ कोविड केयर सेंटर में प्रदेश का कोई भी नागरिक भर्ती होकर नि:शुल्क इलाज करा सकता है। इस कम्पोनेंट के तहत कल दिनांक 15 मई 2021 की स्थिति में 1 लाख 9 हजार 871 मरीजों का उपचार किया गया।

Share It