मध्य प्रदेश के मंदसौर में यह अद्भुत धर्मराजेश्वर गुफा मंदिर है, जो चौथी-पांचवीं शताब्दी में निर्मित।

भारतीय रॉक-कट वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण। इस अखंड मंदिर का निर्माण ठोस प्राकृतिक चट्टान का उपयोग करके किया गया है ।
धर्मराजेश्वर मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले में स्थित ४थी-५वीं शताब्दी में निर्मित एक प्राचीन मन्दिर है। यह पत्थर काटकर बनाया गया है। यह मन्दसौर नगर से १०६ कीमी दूर है। इससे निकटतम रेलवे स्टेशन शामगढ़ है।

Share It