मध्य प्रदेश के भिंड में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां विरखाड़ी गांव के करीब ग्वालियर से बरेली जाने वाली यात्री बस और कंटेनर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए।
मौके पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, भिंड के विरखाड़ी गांव के पास गोहद चौराहे के करीब एक बस और कंटेनर ट्रक की भीषण टक्कर हुई। जिसमें अब तक सात यात्रियों की मरने की पुष्टी हुई है।
भिंड जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 13 घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जिसमें से चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है । उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। फ़िलहाल हादसे की की जांच हो रही है।
उन्होंने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोहर थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।