मधुमेह पर लोगों को जागरुक करने के लिये ‘WALK FOR DIABETES AWARENESS’ का हुआ आयोजन

लखनऊ, 2 अक्टूबर को राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में लायंस क्लब अस्तित्त्व लखनऊ द्वारा ‘WALK FOR DIABETES AWARENESS’ का आयोजन किया गया।


लायंस क्लब अस्तित्त्व लखनऊ के साथ सहयोगी संस्था खुशी फाउंडेशन, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन, हेल्थ इज वेल्थ (एचआईडब्ल्यू), कम्युनिटी आई बैंक, वाईएचएआई, गर्ल अप फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक ने भाग लिया। फाउंडेशन की तरफ से एक मार्निंग वाक का आयोजन किया गया ।

सुबह 7 बजे इन्दिरा नगर मेट्रो स्टेशन से मार्निंग वाक शुरु हुआ जो कि खुशी क्लीनिक वेलनेस सेंटर पर खत्म हुआ, वेलनेस सेन्टर पर ही खुशी क्लीनिक और सहयोगी संस्थाओं द्वारा मुफ्त स्वास्थ जांच शिविर का भी आयोजन किया गया ।

वेलनेश सेंटर के चिकित्सकों द्वारा आयोजन मे शामिल सभी की मुफ्त में मधुमेह परिक्षण किया गया और अन्य चिकित्सा परिक्षण भी काफी रियायती दरों पर किये गये। आयोजन में लायंस क्लब डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन बी एम श्रीवास्तव, उषा सेंगर, पंकज अरोड़ा, एच डी एफ सी बैंक की तरफ से एजाज और गर्लअप की प्रेसीडेंट सिद्धी शुक्ला, लखनऊ प्रापर्टी वाला से ग्यान मिश्रा एवं अन्य लोगों ने सहभागिता की।


Share It