मतदान के बाद अब परिणाम की बारी, मतगणनास्थल पर है सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उन्नाव:- विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद अब चुनाव परिणाम की बारी है। इसके लिए निर्वाचन विभाग तैयारियों में लग गया है। मतगणना प्रक्रिया के अनुसार कार्मिक सबसे पहले सर्विस वोट गिनेंगे, इसके बाद पोस्टल बैलेट के मत गिने जाएंगे। यह प्रक्रिया होने के आधे घंटे बाद ईवीएम के वोट गिनने की शुरुआत होगी। 10 मार्च को जनपद के दही चौकी वेयरहाउस में सुबह आठ बजे से काउंटिग शुरू होगी। जिसके लिए अभी 11 दिन शेष हैं। प्रशासन ने मतगणनास्थल की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और वर्तमान समय में मतगणनास्थल में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात है और विधानसभावार जमा ईवीएम की देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है जिसमें लगभग दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। स्ट्रांगरूम से ईवीएम लाना और विधानसभाओं में ले जाना सभी कुछ कैमरे की कैद में होगा। इसके अलावा ईवीएम खुलने और वोटों की गिनती में भी कैमरे की निगाह रहेगी। मतगणना स्थल पर लगे कैमरों से मानीटरिंग सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और गिनती कैमरे की निगरानी में होगी।

Share It