उन्नाव:- विधानसभा चुनाव के बाद आगामी दस मार्च को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने जहां तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं तो वहीं मतगणना के दिन प्रशासन की निष्पक्षता व जनता के मिले वोटों की वास्तविकता जानने के लिए प्रत्याशियों को मौका दिया जाएगा इसके लिए प्रत्याशी प्रत्येक मतगणना टेबल पर अपना एक-एक एजेंट तैनात कर सकते हैं और जिन व्यक्तियों को मतगणना में प्रत्याशी अपना एजेंट बनाएंगे उनका पुलिस वेरीफिकेशन भी कराया जाएगा और इसके लिए सभी प्रत्याशियों को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी से आवेदन करके अनुमति लेनी होगी और यह अनुमति मतगणना शुरुआत से तीन दिन पहले लेनी होगी।
दही चौकी स्थित वेयरहाउस में विधानसभा चुनाव की दस मार्च को मतगणना होगी। मतदान के बाद यहां स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी विधानसभा की ईवीएम को रखवा दिया गया था। मतगणना के लिए वेयरहाउस में ही विधानसभावार अलग -अलग कक्ष बनाए गए हैं। जहां सीसीटीवी निगरानी व वीडियोग्राफी के बीच मतगणना होगी। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अलावा उनके एजेंट भी मतगणना टेबल पर मौजूद रहेंगे। प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट को प्रवेश मिलेगा। एजेंट की तैनाती के लिए प्रत्याशियों को प्रारूप 18 पर रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।