भू-माफिया की पिटाई से घायल दिव्यांग विधवा महिला की इलाज के दौरान मौत

तीन साल से न्याय के लिए दर दर भटक रही थी

हरदोई /बिलग्राम थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में उर्मिला पत्नी रावेंद्र सिंह निवासी जफरपुर थाना बिलग्राम हरदोई के मकान पर गांव के ही भूमाफिया नरेंद्र सिंह पुत्र रामकिशन दीपेंद्र सिंह दिवेन्द्र सिंह पुत्रगण नरेंद्र सिंह ने कब्जा कर लिया था जिस सम्बन्ध में उर्मिला पत्नी रावेंद्र सिंह ने सैकड़ो शिकायती प्रार्थना पत्र दिए समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित की लेकिन बिलग्राम पुलिस प्रशासन भूमाफिया नरेंद्र सिंह से मिलकर चले जाते थे गलत रिपोर्ट लगाकर उच्य अधिकारियों को गुमराह कर देते थे जिससे भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ता गया दिनांक 12/4/2022 को समय करीब 5 बजे भूमाफिया नरेंद्र सिंह पुत्र रामकिशन दीपेंद्र सिंह दिवेन्द्र सिंह पुत्रगण नरेंद्र सिंह ने उर्मिला पत्नी रावेंद्र सिंह व पुत्र श्यामू को लाठी डंडो से मारा पीटा जिससे उर्मिला की इलाज के दौरान म्रत्यु हो गई व पुत्र श्यामू के हाथ व पैर टूट गया

Share It