अजय देवगन की फिल्म द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त 2021 को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म का मोशन पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है, इन पोस्टर्स को संजय दत्त और अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अजय देवगन ने एक वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 1971 भारत-पाक युद्ध पर भारतीय वायुसेना की जांबाजी पर बनाई गई है। अजय देवगन ने “अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई” की यादें ताजा कीं ।
फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था।
द प्राइड ऑफ इंडिया अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय पीरियड ड्रामा वॉर है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, यह भुज हवाई अड्डे के तत्कालीन प्रभारी IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के जीवन के बारे में है, ये कहानी एक ऐसे जांबांज एयरफोर्स अधिकारी की है जिसने न सिर्फ पाकिस्तान के हमले से अपने एयरबेस की सुरक्षा की बल्कि इन्होंने अपनी टीम के साथ जरूरत पड़ने पर स्थानीय की 300 महिलाओं की मदद से IAF एयरबेस का पुनर्निर्माण किया। बॉलीवुड में बहादुरी और साहस की ऐसी ही गाथाओं का निर्माण होना चाहिए! फिल्म में अजय देवगन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर प्रमुख भूमिका निभाएंगे !