भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय: पिछले साल आज के ही दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित !

पिछले साल इसी दिन, भारत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत करके शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था। मई 1986 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई, जो अब तक चल रही है। इस बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा के लिए 1990 में आचार्य राममूर्ति की अध्यक्षता में एक समीक्षा समिति, तथा 1993 में प्रो. यशपाल समिति का गठन किया गया।


नई शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा नीति है जिसे भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित किया गया। सन 1986 में जारी हुई नई शिक्षा नीति के बाद भारत की शिक्षा नीति में यह पहला नया परिवर्तन था।


इस नीति का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन लाना और इसे विश्व स्तरीय प्रणालियों के साथ सममूल्य पर रखना था जो हमारे छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाते हैं।

Share It