हेडिंग्ले, लीड्स में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का तीसरे मुकाबला आज इंग्लैंड के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया 19 साल बाद हेडिंग्ले के मैदान पर टेस्ट खेलने उतरी है। पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था, जबकि लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मैच भारत ने 151 रन से जीता था।