भारत दो और मेडल जीतने के करीब, दीपिका और पूजा रानी का जोरदार प्रदर्शन !

टोक्यो ओलंपिक का आज का दिन भारत के लिए अच्छा काफी रहा. टोक्यो ओलंपिक के छठे दिन बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के बहुत ही करीब पहुंच चुका है।

भारतीय तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने अंतिम 8 में जगह बना ली है। दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमरीका की जेनिफर फर्नाडेस को 6-4 से हरा दिया। वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं।

Share It