अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका की यात्रा के पहले दिन गुरुवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच हुई मुलाकात काफी गर्मजोशी से भरी हुई रही।
कमला हैरिस ने भारत को अमेरिका का ‘बेहद अहम भागीदार’ करार दिया। उन्होंने साथ ही नयी दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है।
इस बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पीएम मोदी से कहा कि मैं भारत सरकार की उस घोषणा का स्वागत करती हूं जिसमें कहा गया है कि भारत जल्द ही COVID-19 रोधी वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करेगा।
#WATCH "The people of India are waiting to welcome you. I extend to you an invitation to visit India," PM Modi to US Vice President Kamala Harris, in Washington DC pic.twitter.com/Gtw13sYnZW
— ANI (@ANI) September 23, 2021
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका को एक दूसरे का प्राकृतिक साझेदार बताया। अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों की सराहना की; साथ ही स्वीकार करें, इस महामारी के कठिन समय के दौरान COVID19 के टीके और सहायता प्रदान करके कई अन्य देशों की मदद करने के भारत के प्रयासों की सराहना की।

पीएम मोदी ने कमला हैरिस से कहा कि आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है। आप दुनिया में कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें और आपका स्वागत करें इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं।