23 वर्षीय बाबू को सेना की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है। केरल के पलक्कड़ जिले के मलमपुझा इलाके में पहाड़ के मुहाने पर फांक में युवक फंस गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक ने अपने दो साथियों के साथ सोमवार को चेराड पहाड़ी की चढ़ाई करने की योजना बनाई, लेकिन उसके दोनों साथी आधे रास्ते से ही वापस आ गए।
जब यह घटना हुई थी तो उस शख्स के साथ उसके तीन दोस्त भी मौजूद थे। जहां से सेना ने उसे रेस्क्यू कर लिया है। सेना ने पहले युवक को भोजन और पानी मुहैया कराया और फिर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
आपको बता दें कि केरल के पलक्कड़ में मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे युवक बाबू पहाड़ी दरार में फिसलने के कारण, लगभग 30 घंटे से भी अधिक समय से चट्टानों के बीच फंसा हुआ था।
जिंदगी और मौत के बीच फंसे इस युवक को बचाने के लिए भारतीय सेना ने एक कठिन रेस्क्यू आपरेशन चलाया, जिसमें सेना को सफलता मिल गई है। युवक के पहाड़ों के बीच फंसने की खबर मिलते ही आनन-फानन बचाव दल बुलाया गया था। लेकिन बचाव दल युवक को बाहर निकालने में असफल रहा, जिसके बाद राज्य सरकार ने भारतीय सेना की मदद मांगी।
The boy fell off a steep cliff and is about 30m from the clifftop. Communication has been established with the boy and he is safe. Rescue operation started at 5.45 am. Drones are being used for surveillance of location and choppers are on standby at Sulur Airbase: Army Sources
— ANI (@ANI) February 9, 2022
बता दें कि आर बाबू को बचाने के लिए नौसेना के हेलिकाप्टरों को बुलाया गया गया है। मंगलवार सुबह से ही युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी कर दिया था। लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य बीच में ही रोकना पड़ा, जो बुधवार सुबह फिर से शुरू किया गया और आज युवक को सही सलामत पहाड़ों के बीच से निकाल लिया गया है।
#WATCH | Babu, the youth trapped in a steep gorge in Malampuzha mountains in Palakkad Kerala extends his thanks to the Indian Army after being rescued. Teams of the Indian Army had undertaken the rescue operation.
— ANI (@ANI) February 9, 2022
(Video source: Indian Army) pic.twitter.com/VzFq6zSaY6