भारतीय पेमेंट सर्विस रुपे नेपाल में भी हुआ लांच, पीएम मोदी ने नेपाली पीएम देउबा के सात मिल के संयुक्त रुप से किया लांच।

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस पहुंचने से पहले देउबा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और राजघाट पर माल्यार्पण किया।

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुआ और दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।

इस दौरान भारत-नेपाल ने आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत की अनुदान सहायता के तहत निर्मित जयनगर (भारत) और कुर्था (नेपाल) के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया।

दोनों देशों ने रेलवे और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष के साथ संयुक्त रूप से इस हिमालयी देश में भारतीय पेमेंट सर्विस सिस्टम RuPay लॉन्च किया और जयनगर (भारत) से कुर्था (नेपाल) के बीच क्रॉस बॉर्डर पैसेंजर ट्रेन सर्विस को भी हरी झंडी दिखाई।

अन्य प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस एकेडमी, नेपालगंज में ई- इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब लाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम देउबा जी और मैंने व्यापार और सभी प्रकार से क्रॉस बोर्डर कनेक्टिविटी के पहल को प्राथमिकता देने पर भी सहमती जताई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि नेपाल की शांति, समृद्धि और विकास की यात्रा में भारत एक दृढ़ साथी रहा है और हमेशा रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी सम्बन्ध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती।

पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि नेपाल अपनी सरप्लस बिजली भारत को निर्यात कर रहा है। इसका नेपाल की आर्थिक प्रगति में अच्छा योगदान रहेगा।

Share It