भबानीपुर सीट से ममता बनर्जी 30 सितंबर को लड़ेंगी अहम उपचुनाव !

पश्चिम बंगाल की निर्वाचन आयोग ने भबानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए विधानसभा का चुनाव जीतना जरूरी है।

बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान मई में हुआ था और ममता को बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया था। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, यदि कोई मुख्यमंत्री किसी विधानसभा या फिर विधानपरिषद का सदस्य नहीं है तो फिर उसे 6 महीनों के अंदर किसी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपचुनवों की तारीख का ऐलान कर दिया है। दरअसल नंद्रीग्राम में सुवेंदु अधिकारी से चुनाव हारने के बाद ममता ने इसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव की तारीख तय होने में अड़चन आ रही थी।

पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव कराये जायेंगे और चुनाव के परिणामों की घोषणा 3 अक्टूबर को की जाएगी ।

Share It