ब्रिटेन के शाही घराना के प्रिंस को अब नहीं होना होगा शर्मिंदा, रेप के आरोप में अब जेल नहीं जाना होगा, विक्टिम वर्जिनिया गिफ्रे के साथ हर्जाना देकर समझौता किया।

यौन शोषण के आरोपी ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू को अब जेल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने मंगलवार को रेप की आरोपी पूर्व मॉडल वर्जीनिया गिफ्रे के साथ डील की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंस मॉडल को मुआवजे के तौर पर मोटी रकम अदा करेंगे।

हालांकि यह राशि कितनी होगी और किस रूप में दी जाएगी यह अभी तक नहीं बताया गया है। गिफ्रे द्वारा प्रिंस पर आरोप लगाया गया था कि जब वह 17 वर्ष की थी, जेफ्री एपस्टीन (मामले में मुख्य आरोपी) उसे एंड्रयू के पास ले गया और प्रिंस का उसके साथ संबंध था।

निपटान दस्तावेज मंगलवार को मैनहट्टन अदालत के समक्ष पेश किए गए। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 61 साल के ब्रिटिश प्रिंस जो अमाउंट वर्जिनिया गिफ्रे को देंगे उसे कोर्ट ने भी सीक्रेट रखने को कहा है। कोर्ट के सामने दोनों पक्षों ने इस बारे में हलफनामे भी दिए हैं।

इसके अलावा गिफ्रे को चैरिटी के लिए भी कुछ अमाउंट देने का फैसला किया गया है। अगर यह सैटलमेंट नहीं होता तो कुछ ही हफ्तों में प्रिंस को कोर्ट में शपथ लेकर गिफ्रे के वकीलों के सवालों का जवाब देना होता।

हालांकि, अब तक प्रिंस गिफ्रे के आरोपों को गलत करार देते आए हैं। लेकिन, गिफ्रे ने दावा किया था कि उनके पास प्रिंस के झूठ उजागर करने वाले कई फोटोज मौजूद हैं।

Share It