ब्रिटिश एयरवेज के पूर्व सीईओ एलेक्स क्रूज़ हो सकते हैं एयर इंडिया के सीईओ।


ब्रिटिश एयरवेज (British Airlines) के पूर्व चेयरमैन एवं सीईओ एलेक्स क्रूज एयर इंडिया के बन सकते हैं नए सीईओ। उन्हें एयरलाइंस इंडस्ट्री का व्यापक अनुभव है। एलेक्स के पास पूर्ण सेवा वाली और कम लागत वाली दोनों तरह की एयरलाइनों का नेतृत्व करने का समृद्ध अनुभव है।

55 वर्षीय क्रूज साल 2020 तक लगभग पांच वर्षों तक ब्रिटिश एयरवेज के चेयरमैन और सीईओ थे। उन पर एयर इंडिया की चमक लौटाने की जिम्मेदारी होगी। एक समय एयर इंडिया देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस थी। लेकिन, धीरे-धीरे इसकी हालत खराब होती चली गई है।

सरकार ने हाल में इसे टाटा ग्रुप को बेच दिया है। महामारी से प्रभावित ब्रिटिश एयरवेज ने अक्टूबर 2020 में 13,000 लोगों की छंटनी की थी। उस समय क्रूज ने एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी के पद को पद छोड़ दिया था और कुछ वक्त बाद चेयरमैन के पद को भी छोड़ दिया था।

क्रूज की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह वर्तमान में कुछ कंपनियों में एक निवेशक, बोर्ड के सदस्य और सलाहकार हैं। क्रूज ने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से औद्योगिक इंजीनियरिंग में एमएस किया है। वह आईईएसई बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर भी हैं।

Share It