ब्राण्ड योगी- लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही अखिलेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री की ढाई अरब से जयादा की सम्पति जब्त !

जैसा की हम जानते हैं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। उसी तरफ राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 26 जुलाई सोमवार के दिन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शातिर अपराधी घैला गांव के रहने वाले अजमत अली और उसके बेटे मोहम्मद इक़बाल (सपा की सरकार का पूर्व राज्यमंत्री) की अरब से जयादा की सम्पति जब्त कर ली गयी है।

लखनऊ पुलिस ने बड़ा गिरोह बनाकर अपराध करने वाले पिता-पुत्र की करीब अरबों की संपत्ति जब्त की है। इसमें अजमत अली की 2 अरब 54 करोड़ 45 लाख 2 हजार 951 रुपये जबकि मोहम्मद इकबाल की 77 लाख 35 हजार 530 रुपये की संपत्ति शामिल है. इस संपत्ति में मेडिकल कॉलेज, मकान करोड़ों की गाड़ियां शामिल हैं।


अलीगंज एसीपी अखिलेश सिंह ने बताया कि अजमत अली एक सामान्य परिवार से संबद्ध रखता था। परिवार में भाई बहनों की संख्या अधिक होने के साथ पैतृक संपत्ति भी नाम मात्र थी। मिली जानकारी के अनुसार अजमत ने शुरुआती समय में परिवार के पालन पोषण के लिए 1200 रुपए प्रतिमाह की नौकरी शुरू की थी। इसके बाद इसने तेजी से ऊपर बढ़ने की चाह में अवैध रूप से जमीनों को कब्जा करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद उसका बेटा इकबाल को भी अपने अवैध काम में शामिल कर लिया। गिरोह बनाकर अवैध रूप से संपत्तियों का कब्जा कराने व इसी के चलते मारपीट करने के आरोप में मड़ियांव थाने में अभी तक अजमत के खिलाफ हत्या के प्रयास, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संपत्तियां बनाने व बलवा जैसे कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं, अजमत के बेटे इकबाल पर मड़ियांव थाने में तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। पुलिस ने कहा कि इकबाल एक साथ मिलकर एक सुसंगठित गिरोह बनाकर बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने जैसा गंभीर अपराध करते हैं। इनके विरुद्ध कोई व्यक्ति थाने में रिपोर्ट करने या कोर्ट में गवाही देने का साहस नहीं करता। इनके अपराध से लोगों में भय और आतंक व्याप्त है।

Share It