बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों स्पॉट में काफी दिलचस्पी लेते दिख रही हैं !

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों पी.वी. सिंधु के साथ काफी वक्त गुजार रही हैं।

कभी दोनों साथ में डिनर पर जाते हुए स्पॉट होते हैं तो कभी साथ में मस्ती करते हुए। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ओलंपिक मेडल विनर बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलती हुईं नजर आ रही हैं।

दोनों के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दोनों के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। दीपिका पादुकोण ने इन फोटो और वीडियो के साथ लिखा है, ‘मेरी जिंदगी का एक नियमित दिन, पीवी सिंधु के साथ कैलोरीज बर्न कर रही हूं।’ इस तरह फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं, पी.वी. सिंधु की बायोपिक बन रही है।

एक फैन ने तो लिखा है कि बायोपिक आ रही है पक्का। इस तरह दीपिका पादुकोण के पी.वी. सिंधु का किरदार निभाए जाने को लेकर कयासों को दौर शुरू हो गया है। बता दें कि अभिनेत्री का पहले से ही बैडमिंटन से खास रिश्ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दीपिका पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं।

दीपिका के शेयर तस्वीर को अभी तर 1.9 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक्स किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीर पर खूब लाइक व कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने तो लिखा, ‘लगता है बायोपिक बनने वाली है।’

Share It