बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट् की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। दर्शक इस फिल्म का जितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उतना ही ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है। दरअसल, असली गंगूबाई के परिवारवालों ने संजय लीला भंसाली को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और निर्देशक पर गंगूबाई की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है।
गूगंबाई काठियावाड़ी का विवाद बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। लेकिन अब तक संजय लाली भंसाली की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें, कांग्रेस के एक नेता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि फिल्म का नाम बदला जाए। बुधवार को इस केस की सुनवाई हुई। स्थानीय लोगों ने भी फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की थी।
मंगलवार को कांग्रेस के नेता और विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की। याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म जिस किताब पर बेस्ड है उसका टाइटल काठियावाड़ी नहीं है ना ही गंगूबाई का सरनेम है काठियावाड़ी तो फिर फिल्म में ये नाम क्यों है और कमाठीपुर को क्यों बदनाम किया जा रहा है।
टाइटल हटाने की मांग आज जब हाईकोर्ट में उठी तो इसे खारिज कर दिया गया और फिल्म को रिलीज से पहले बड़ी जीत मिली।
हालांकि आलिया ने अब इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘न तो कोई विवाद और ना ही कोई टिप्पणी मुझे परेशान करती है। मुझे नहीं लगता कि कुछ भी मुझे एक हद से आगे परेशान कर सकता है…चाहें फिल्म अच्छी फिल्म हो या बुरी.. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दर्शक फिल्म देखने के बाद निर्णय लेते हैं… पहले या बाद में जो कुछ भी होता है वो वास्तव में भाग्य नहीं बदल सकता।’
Bombay High Court dismisses two petitions against the film 'Gangubai Kathiawadi' and disposes off another petition against the movie. pic.twitter.com/y70hnDG6t3
— ANI (@ANI) February 23, 2022
आपको बता दें कि यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होनी है, लेकिन उससे पहले इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसी को लेकर हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं, लेकिन फिल्म निर्माताओं को कोर्ट से राहत मिली है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ याचिका खारिज करने के बाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा, “फिल्म बिना किसी रुकावट के 25 फरवरी को रिलीज होगी।”