‘बॉडी विदाउट सोल’: ममता बनर्जी के ‘कोई UPA नहीं’ वाले बयान पर कपिल सिब्बल ने कहा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई दौरे के दौरान कहा था कि यूपीए कहां है? यूपीए है ही नहीं? दीदी के इस बयान पर कांग्रेस भड़की हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांग्रेस के बिना यूपीए की कल्पना नहीं की जा सकी है।

एक दिन बाद ममता बनर्जी यूपीए की मौजूदगी को नकार कर कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को जैतून की टहनी देते हुए कहा, “कांग्रेस के बिना, यूपीए एक आत्मा के बिना एक शरीर होगा”।

ममता बनर्जी ने बुधवार को मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इसके बाद दीदी ने जो कुछ कहा, उससे सियासी बवाल खड़ा हो गया।

ममता बनर्जी ने कहा कि अब यूपीए नहीं बचा है। दूसरे शब्दों में दीदी का कहना है कि अब विपक्षी दल कांग्रेस के साथ और उसके नेतृत्व के साथ नहीं हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष घोषित किया जाना चाहिए, ममता बनर्जी ने कहा, क्या यूपीए? अब यूपीए नहीं है। यूपीए क्या है? वह वहां बैठकर क्या करेगा?

Share It