बेल बॉटम (Bell Bottom) के स्टार कास्ट और मेकर्स को मिला बड़ा झटका, रिलीज होते ही लीक हुई ‘बेल बॉटम’!

बेल बॉटम एक 2021 भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. अक्षय कुमार-स्टारर बेलबॉटम अब सिनेमाघरों में है। जिसका निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। दूसरे लॉकडाउन हटने के बाद राष्ट्रव्यापी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़े पैमाने पर हिंदी फिल्मों में से एक है। हालांकि यह अभी भी बहुत ही संदिग्ध है कि महामारी के बीच फिल्म देखने के लिए वास्तव में कितने लोग आएंगे, खिलाड़ी कुमार एक नाटकीय रिलीज के निर्माताओं के फैसले के साथ खड़े हैं।

फिल्म असीम अरोरा और परवेज शेख द्वारा लिखी गई है, वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और निखिल आडवाणी द्वारा उनके संबंधित बैनर पूजा एंटरटेनमेंट और एम्मे एंटरटेनमेंट के तहत निर्माण किया गया है। इसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं, जिसमें लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बेल बॉटम वास्तविक जीवन अपहरण की पूर्व संध्या से प्रेरित है। बेल बॉटम सच्ची घटनाओं पर आधारित है और कहानी 1980 के दशक के दौरान युग के कुछ अविस्मरणीय नायकों के बारे में है। फिल्म गणतंत्र दिवस 2021 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस को भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म 19 अगस्त को 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है।

हम आपको बता दें कि अक्षय की ये मल्टी स्टारर फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और फ्री में यानी बिना किसी सब्सक्रिप्शन लिए बिना ही इसे डाउनलोड किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म को पायरेटेड साइट्स पर HD क्वालिटी में उपलब्ध कराया गया है। जिसकी वजह से फिल्म की स्टार कास्ट और मेकर्स को काफी बड़ा झटका मिला है।

Share It