इजराइल और फल्स्तीन के बीज जारी जंग के बीच कल इजराइली प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने अमेरिकी राष्ट्र्पति जो वाइडेन से टेलीफोन पर बात की ।
इजराइली प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक हैंडल से ये जानकारी दी , उन्होने बताया कि मैने जो वाइडेन को जारी हालात और कार्यवाई के बारे मे अवगत कराया।

इजराइली प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने अमेरिकी प्रेसीडेंट को सपोर्ट के लिये धन्यवाद भी कहा, 2 दिन पहले जो वाइडेन ने कहा था कि इजराइल को पूरा अधिकार है अपनी और अपने नागरिकों की सुरक्षा का, हम उसकी सुराक्षात्मक कार्यवाई का समर्थन करते हैं