बेंजामिन नेत्नयाहू ने अमेरिकी राष्ट्र्पति से फोन पर की बात

इजराइल और फल्स्तीन के बीज जारी जंग के बीच कल इजराइली प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने अमेरिकी राष्ट्र्पति जो वाइडेन से टेलीफोन पर बात की ।
इजराइली प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक हैंडल से ये जानकारी दी , उन्होने बताया कि मैने जो वाइडेन को जारी हालात और कार्यवाई के बारे मे अवगत कराया।

इजराइली प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने अमेरिकी प्रेसीडेंट को सपोर्ट के लिये धन्यवाद भी कहा, 2 दिन पहले जो वाइडेन ने कहा था कि इजराइल को पूरा अधिकार है अपनी और अपने नागरिकों की सुरक्षा का, हम उसकी सुराक्षात्मक कार्यवाई का समर्थन करते हैं

Share It