बुधवार को श्रीहरिकोटा से ईओएस-03 उपग्रह का इसरो प्रक्षेपण विफल रहा !

आजादी के जश्‍न की तैयारियों के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को गुरुवार को एक गंभीर झटका लगा.इस सैटेलाइट ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार सुबह 5.43 बजे उड़ान तो भरी लेकिन तय समय से कुछ सेकेंड पहले तीसरे स्टेज में गड़बड़ी आने से यह ऑर्बिट में स्थापित नहीं हो सका। इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से यह मिशन सफल नहीं हो पाया।

इसके सफल प्रक्षेपण से भारत को काफी फायदा मिलने वाला था। मिशन की विफलता की घोषणा करते हुए, इसरो अध्यक्ष के सिवन ने कहा, “क्रायोजेनिक चरण में देखी गई तकनीकी विसंगति के कारण मिशन पूरा नहीं किया जा सका है.”जीएसएलवी-एफ 10 रॉकेट के जरिए भू्-अवलोकन उपग्रह ईओएस-03 के प्रक्षेपण के लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती श्रीहरिकोटा में बुधवार को शुरू हुई थी।

कहा गया है कि 2017 के बाद से किसी भारतीय अंतरिक्ष प्रक्षेपण में यह पहली विफलता है। इससे पहले इसरो के लगातार 14 मिशन सफल हुए हैं।

Share It