भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को एक वास्तविक राजनेता का उद्बोधन करार दिया और कहा कि यह 130 करोड़ देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला और पूरी दुनिया में भारत की ‘वैचारिक ध्वज पताका’ लहराने वाला है।
उन्होंने कहा कि भारत को फिर से ‘विश्व गुरु’ बनाना, पीएम मोदी का एक मात्र लक्ष्य है। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद नड्डा ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर मुद्दे पर जिस बेबाकी के साथ भारत के दृष्टिकोण को रखा और वैश्विक मुद्दों पर दुनिया का ध्यान आकृष्ट कराया, उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि आज यूएनजीए में पीएम नरेंद्र मोदी ने शानदार भाषण दिया। उनका भाषण भारत के 130 करोड़ लोगों की भावना को दर्शाता है। उन्होंने सफलतापूर्वक दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की आकांक्षाओं और एक समृद्ध भारत और एक सुरक्षित दुनिया के निर्माण के हमारे दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डाला।
पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से पिछले सात वर्षो में अमेरिका के साथ भारत के संबंध काफी मजबूत हुए हैं। मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले हैं। पिछले सात साल में अमेरिका में चाहे जिस पार्टी की सरकार बनी हो लेकिन भारत-अमेरिका संबंध समान रूप से मजबूत रहे हैं।